नीतीश के खिलाफ सड़को पर उतरे पसमांदा मुस्लिम समाज

0
1399

बक्सर खबरः राज्य सभा सांसद अली अनवर को गृह नगर डुमरांव में भारी समर्थन मिला है। जदयू से निकाले जाने के खिलाफ रविवार को आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज ने आक्रोश मार्च निकाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। वार्ड पार्षद सह पसमांदा नेता अख्तर हुसैन के नेतृत्व में राजगढ़ से निकला आक्रोश मार्च चैक रोड, चूड़ी बाजार, गोला रोड, स्टेशन रोड, नया तालाब रोड होते हुए शहीद स्मारक स्थल पहुंच सभा में तब्दील हो गया। जिसे संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद अख्तर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों के इशारे पर नाच रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें कुर्सी तक पहुंचाने में पसमांदा के साथ ही अल्पसंख्यकों ने बड़ी भूमिका निभाई है।

बावजूद मुख्यमंत्री जनादेश का अपमान कर महागठबंधन से अलग हो गए। अख्तर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले को हिटलरशाही करार दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी को है। लेकिन राज्य सभा सांसद अली अनवर को इसकी आजादी नहीं दी गई। आक्रोश मार्च में शामिल लोग जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर मुख्यमंत्री के इस फैसले का विरोध कर रहे थे। इस दौरान पसमांदा समाज द्वारा मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग भी की जा रही थी। आक्रोश मार्च में रशीद अंसारी, काशी गोंड, सुरेन्द्र यादव, हैदर अंसारी, लियाकत अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मुर्तुजा राइन, सेराज अंसारी, राजकिशोर यादव, भोला यादव सहित कई अन्य थे।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here