नोट बंदी से देश में इमरजेंसी के हालात -राजद

0
423

बक्सर खबर : देश में नोट बंदी का आदेश लागू कर केन्द्र सरकार ने आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी है। इससे गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों का भारी नुकसान हुआ है। घर में जो जमा पूंजी थी। उसे बैंक में जबरन जमा करा दिया गया। अब उसी रुपये से पूंजी पतियों को लोन दिया जा रहा है। जिसने रुपये जमा किए। उसी को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। यह बातें राजद के धरने में पूर्व सांसद जगता नंद सिंह ने कहीं। उनका कहना था, पिछले दरवाजे से कालेधन वाले अपनी पूंजी को सफेद कर रहे हैं। तभी तो जनधन के खाते में करोडो जमा हो रहे हैं। राजद द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव ने की। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सीताशरण बिंद, शंभु यादव ब्रह्मपुर विधायक, गणपति मंडल, भरत यादव, बबलु यादव, सरफराज खां, अनवारुल खां, सत्येन्द्र यादव, परशुराम यादव, भुट्टू खां, अंगध यादव, देवेन्द्र यादव, बसंती देवी जिला पार्षद आदि उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here