बक्सर खबरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन दो सौ से अधिक प्रत्याशियोंने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। खराब मौसम के साथ ही बारिश व ओलावृष्टि के बावजूद भी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों से प्रखंड कार्यालय पूरे दिन गुलजार रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखिया पद के लिये 64, बीडीसी के लिये 46, पंच के लिये 10, सरपंच के लिये 9 तथा वार्ड के लिये 92 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। सोमवार को होने वाले नामांकन की खास बात प्रत्याशियों का अलग अलग अंदाज रहा। जहा कुशलपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सत्येन्द्र बैठा गांव से ही गदहा पर बैठ प्रखंड कार्यालय पहुंचे वही कोंपवा से मुखिया प्रत्याशी लल्लू सिंह गांव से पैदल चल नामांकन के लिये पहंुचें। इधर कोरानसराय पूर्वी दक्षिणी क्षेत्र की बीडीसी प्रत्याशी माधुरी देवी सैकडो युवतियों व महिलाओं के साथ नामांकन करने आई थी तो मठिला के निवर्तमान मुखिया पति प्रमोद सिंह लग्जरी वाहनों के साथ भारी काफिले में आकर नामांकन किए।