पटरी से उतरी पंजाब मेल, टली दुर्घटना, डाउन लाइन का परिचालन ठप

0
3125

‌‌‌बक्सर खबर : बक्सर और डुमरांव के बीच बरुना स्टेशन के पास सोमवार की रात बड़ी दुर्घटना होते-होते टली। डाउन में जा रही 3006 अमृतसर हावड़ा का इंजन किलोमीटर संख्या 656/12 के पास पटरी से उतर गया। यह दुर्घटना पटरी टूट जाने के कारण हुई। संयोग ही रहा कि नदांव हाल्ट को पार कर रही ट्रेन की गति कम थी। टूटी पटरी पर जैसे ही इंजन पहुंचा। पटरी फिसल गयी, इंजन के पीछले हिस्से के दो पहिए नीचे उतर गए। चालक की सूझबूझ से मामला टल गया। यह दुर्घटना रात नौ बजे के लगभग हुई। सूचना मिलते ही यहां का रेलवे प्रबंधन वहां भागा पहुंचा। तत्काल कोई विकल्प नहीं होने की स्थिति में ट्रेन को वापस बक्सर लाने का निर्णय लिया गया। यहां से मालगाड़ी का इंजन काटकर उसके शहारे ट्रेन पीछे से खींच कर यहां लायी गयी। लेकिन पटरी से नीचे उतरा इंजन वहीं अलग कर छोड़ दिया गया। यह प्रकिया रात 11 बजे हुई। रेलवे अधिकारी आर आर ओझा ने बताया कि सभी या़त्री पूरी तरह सुरक्ष्जि्ञत हैं। खतरे की कोई बात नहीं है। डाउन लाइन का परिचालन और कितनी देर बाधित रहेगा ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल दानापुर से मदद आने तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। वैसे अधिकारी कुछ भी कहीं रात दो बजे से पहले डाउन लाइन पर परिचालन प्रारंभ नहीं हो पाएगा। क्योंकि जहां इंजन का पहिया उतरा है। उस जगह पटरी और स्लीपर बदलने होंगे।

1 COMMENT

  1. ऐसी ही पटरियों के भरोसे से न बुलेट ट्रेन भी चलेगी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here