बक्सर खबरः डुमरांव नप के वार्ड नम्बर 20 में मतदाताओं का परिसीमन बदलने पर उग्र हो गए है। महादेवतद गली के निवासियों ने नप द्वारा अचानक परिसीमन कर वार्ड 20 के बजाए 21 में शामिल करने का विरोध किया है। मतदाताओं का कहना है कि वे वर्षो से वार्ड 20 के निवासी है। उनके सभी कागजात भी वार्ड 20 महादेवदत की गली के नाम से ही है। लेकिन नगर परिषद द्वारा निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर बिना किसी पूर्व सूचना के महादेवदत की गली के एक संपूर्ण भाग को वार्ड 21 में शामिल कर दिया है। जिससे मोहल्लेवासियों में गहरा आक्रोश है।
रविवार को इस मसले पर मुहल्लेवासियों ने जमकर हंगामा किया तथा नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मोहल्लेवासी महादेवदत गली के उस हिस्से को फिर से वार्ड 20 में शामिल करने की मांग कर रहे थे। वही भाजपा नेता ने सोनू राय ने कहा कि यह अनुमंडल निवार्ची पदाधिकारी की मनमानी है। अगर एक स्पताह के अंदर यथवत स्थिति में नही किया गया तो हम आंदोलन करेगे। मोहल्लेवासियों ने अपना मांग पत्र डीएम को मेल कर भेजा है । मांग करने वालों में भुनेश्वर सिंह, जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार, बबन सिंह, रूकमिना देवी, छोटकन सिंह, सिमला देवी, उपेन्द्र सिंह, पुष्पा देवी, तेजनारायण सिंह, राजन प्रसाद, रामलखन कुमार, राजकिशोर सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल है।