बक्सर खबर : इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो। प्रशासन का पूरा ध्यान इसी पर है। इस दौरान कुछ परीक्षा केन्द्र ऐसे हैं। जहां केन्द्राधीक्षक व विक्षक भी लापरवाही कर रहे हैं। डीएम रमण कुमार ने 20 फरवरी के निरीक्षण में स्वयं गड़बड़ी पकड़ी है। वे इटाढ़ी रोड में स्थित पीसी व केएनएस कालेज पहुंचे। पीसी कालेज पर तो सबकुछ ठीक था। केएनएस कालेज पर सारे के सारे मटर-गश्ती करते देखे गए।
डीएम ने यह बात शुक्रवार की समीक्षा बैठक में सबके सामने रखी। उन्होंने केएनएस कालेज व गोपनीय शाखा के विशेष पदाधिकारी से इसका जवाब मांगा है। वैसे केएनएस कालेज पहले से ही ऐसे मामलों के लिए बदनाम है। यहां अक्सर छात्रों ने नामांकन व परीक्षा शुल्क के नाम पर अधिक फीस लेने का मामला सामने आता रहा है। सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों जिले में जीन कालेजों की मान्यता रद्द हुई है। उसमें इस कालेज की डुमरांव इकाई की मान्यता कैंसिल हुई थी।