पर्यावरण की लड़ाई लड़ रहा नौजवान

0
432

बक्सर खबर : राजनीति में भाग्य आजमाने उतरे छात्र नेता प्रभाकर ओझा ने गांवों को अपना लक्ष्य बनाया है। जहां जिले के अन्य छात्र नेता शहर में कलाबाजी दिखा रहे हैं। वहीं प्रभाकर ने लोगों से संपर्क साधने का नया तरीका अख्तियार किया है। गांव-गांव भ्रमण और पौधों का वितरण। रविवार को अपनी टोली के साथ ओझा ने सरेंजा, चौसा, बनारपुर, सोनपा, कोचढ़ी, मोहनपुरवां, बेचनपुरवां, सिकरौल आदि दर्जनों गांवों में जाकर लोगों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया। बक्सर खबर से इस छात्र नेता कि पिछले कई माह से शिकायत थी। मैंने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ठाना है। आपके स्तर से हमें मदद नहीं मिल रही। अलबत्ता उनकी शिकायत जायज है। हमने रविवार को उनके पौधा वितरण कार्यक्रम के बाबत फोन पर बात किया। ओझा ने कहा मैने जिन गांवों में आज पौधों का वितरण किया। वहां तीन दिन पहले प्रशासन द्वारा वितरित किए गए एक लाख पौधों में एक भी पौधा नहीं पहुंचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here