बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड के तिलकराय गांव को यूपी के महावीर घाट से जोडऩे के लिए पीपा पुल बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। युवा नेता विजय मिश्रा द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय उत्तर प्रदेश ने शासन आदेश जारी कर दिया है। इस माह की पांच तारीख को यह पत्र मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी जगजीवन प्रसाद ने यह पत्र प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को भेजा है। सिमरी के दियरा इलाके में अगर पुल बन जाता है तो इससे दियरा के लोगों का सीधा जुड़ाव यूपी के बलियां से हो जाएगा। दोनों तरफ के किसान आसानी से सब्जियां व दूध आदि का व्यवसाय कर सकेंगे। विजय मिश्रा इसी दियरा इलाके के राजापुर गांव के मूल निवासी हैं। मिश्रा ने कहा कि अक्सर लोग कहा करते थे। अगर यहां पीपा पुल बन जाएगा तो गांव के लोगों का भाग्य ही बदल जाएगा। हमने अपनी तरफ से इसके लिए पूरा प्रयास किया है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके। विजय मिश्रा यूपी में अपनी धमक रखते हैं। सपा युवजन सभा के प्रदेश पदाधिकारी होने के कारण उनका सीधा संबंध सरकार में है। अपनी राजनीतिक पहुंच का लाभ वे अपने गांव के लोगों को दिलाना चाहते हैं। इसकी एक खास वजह और भी है। विजय की मांं रामावती देवी सिमरी पश्चिमी से जिला परिषद की प्रत्याशी हैं। इसकी वजह से वे चाहते हैं कि कुछ ऐसा किया जाए। जिससे इस क्षेत्र के लोग हमेशा याद रखें।