बक्सर खबर : सदर एसडीओ गौतम कुमार शहर को साफ करने में लगे हुए हैं। वे अपने कार्यालय आते-जाते रास्ते में अतिक्रमण करने वालों को आए दिन समझाते हैं। क्या आपकी दुकान है। आपने कटरा ले रखा है। तो फिर सड़क पर यह सामान क्यूं फैला रखा है। बगैर तामझाम के आम आदमी को सम्मान की भाषा में पिछले एक पखवारे से वे समझा रहे हैं। पीपी रोड, बड़ी मस्जिद, मुनीम चौक, राम रेखा घाट के आस-पास सभी को उन्होंने शालीनता से यह बात समझाई है।
यह शहर आपका है। यहां के लोगों को वे वजह जाम में न डाले। एसडीओ की बात का असर भी देखने को मिलता है। दुकानदार अपना अतिक्रमण समेट लेते हैं। लेकिन एक दो दिन बाद फिर वहीं नजारा देखने को मिलता है। क्या आम आदमी सिर्फ डंडे की भाषा समझता है। यह सवाल शहर के व्यवसायियों से है। जो शहर को स्मार्ट सीटी बनाने की बात करते हैं।