बक्सर खबरः वाहन चेकिंग के नाम डुमरांव पुलिस द्वारा अवैध वसुली को लेकर एवीबीपी ने बवाल काटा। आक्रोशित छात्रों का आरोप है कि वाहन चेकिंग के नाम पर एएसआई कुणाल चंद द्वारा परेशान किया जा रहा है। छात्रों पर धौंस जमा अवैध वसूली का प्रयास किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंगलवार को भी मामूली बात पर एक छात्र की बाइक रोक ली गई। बाइक चेकिंग बढ़ते अपराध तथा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है। लेकिन उसके नाम पर छात्रों को परेशान किया जाना कतई उचित नहीं है। परिषद कार्यकर्ताओं का कहना था यदि डुमरांव थाने मेेें तैनातएएसआई अपने व्यवहार में सुधार नहीं करेगा तो परिषद कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने उग्र छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। हंगामा करने वालों में दीपक के साथ ही संटू मित्रा, लक्ष्मण, अभिषेक, सरोज गुप्ता, गोलू, शैलेश कुमार, अभिषेक चैरसिया, कमलेश कुमार, पंकज आदि थे।