पेटिएम के जरिए उड़ाए पचास हजार

0
1226

बक्सर खबर : नोट बंदी के बाद साइबर क्राइम की पहली घटना जिले में दर्ज की गयी है। सिविल लाइन के रहने वाले शैलेन्द्र बहादुर  उर्फ मंटू सिंह ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है। उनके अनुसार तीन दिन पहले वे एक्सीस बैंक में खाता खुलवाने गए थे। पहचान कर्ता के रुप में अपने भाई धीरेन्द्र प्रताप सिंह का खाता नंबर दिया था। इस बीच साइबर अपराधियों ने उनके खाते का नंबर ले लिया। वहां से सत्यापन के लिए फोन आया। एटीएम के लास्ट चार अंक उन्होंने पूछा। इसके बाद मैसेज आया कि खाते से पचास हजार रुपये की खरीददारी कर ली गयी है। वह पेटिएम के द्वारा। जब उनको इसका पता चला तो नगर थाना पहुंचे। इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी। नगर कोतवाल के अनुसार इसकी सूचना दर्ज कर ली गयी है। नोट बंदी के बाद एटीएम से महज दो हजार रुपये ही निकाले जा सकते हैं। ऐसे में अपराधी लोगों को चूना लगाने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करने लगे हैं। यह पहला मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here