बक्सर खबरः रंगदारी ने देने पर गुरूजी पर अपराधियों ने चलायी। जिसमें वो बाल-बाल बच गये। घटना बगेन थाना क्षेत्र कैथी गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में गुरूवार सुबह 11:30 के बजे घटी। प्रधानाध्यापक शिव शंकर सिंह छात्राओं को पढ़ा रहे थे। उसी दौरान गांव के ही कामाख्या मिश्र सहित दो अन्य लोगों ने उनसे बात के लिए क्लास रूम से बाहर बुलाया और दस हजार रूपये की मांग की। जैसे ही प्रधानाध्यापक ने इंकार किया। उन्हें मारने लगे तो गुरूजी छुड़ाकर भागने का प्रयास किये ।तो उन पर मिश्रा ने देशी कट्टा से फायरिंग कर दी। गनीमत यह रहा की गोली गुरू जी को नही लगी और अनहोनी टल गयी। पुष्टि करते हुये थानाध्यक्ष दीपक राव ने बक्सर खबर को बताया कि प्रधानाध्यापक के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच रही है। आरोपी फरार है। इसके पहले भी कामाख्या मिश्र दबंगई और आम्र्स एक्ट में जेल जा चुका है।