बक्सर खबर : बक्सर-सासाराम पथ स्टेट हाइवे से नेशनल हाइवे में परिवर्तित हो सकता है। ऐसा हो जाने से बिहार और यूपी के चार नेशनल हाइवे एक साथ जुड़ जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरु हो गया है। लेकिन, इसका भविष्य मिट्टी की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। फिलहाल इसके लिए मिट्टी जांच शुरू कर दी गयी है। इसका जिम्मा कोलकत्ता की एक कंपनी को मिला है। शुक्रवार को बक्सर-कोचस के बीच मिट्टी जांच कर रहे सिविल अभियंताओं की टीम ने बक्सर खबर को बताया कि आठ फिट गहराई तक मिट्टी जांच हो रही है। सड़क के दोनों तरफ हम गड्ढ़ा खोदकर देखा जा रहा है। यहां दलदली मिट्टी तो नहीं। फिलहाल स्थिति संतोष जनक नमूने मिल रहे हैं। अभियंताओं के दल ने खुद को अधिकृत प्रतिनिधि नहीं मानते हुए अपना नाम नहीं देने का आग्रह किया। उन्होंने यह बताया कि अगर सड़क अनुमोदित हो गयी तो, बलियां-छपरा एनएच, बक्सर-पटना एनएच, मोहनिया-आरा एनएच व दिल्ली कोतलकत्ता एनएच टू को यह सड़क जोड़ देगी। जिससे आवागमन बहुत ही सुगम होगा। बक्सर में बनने जा रहे नए गंगा ब्रिज के साथ ही साथ इसको भी तैयार करने की योजना है। लेकिन, इसका पूरा भविष्य मिट्टी की जांच पर ही निर्भर करता है।