बक्सर खबर: सावधान अगर एलपीजी गैस कनेक्शन धारक है और कार्ड से नही जुड़े है। तो आपके कनेक्शन का तीस नवम्बर यानी अगले 48 घंटे बाद स्वतः सब्सिड़ी बंद हो जायेगी। जिले में ऐसे एक दो नही बल्कि लगभग 40,000 उपभोक्ता है जिन्होंने अपना अधार कार्ड नही जमा कराया है। उनका सब्सिड़ी बंद हो जायेगा। इस सबंध में सर्वजित एचपी गैस ग्रामीण डुमरी के संचालक प्रेम सागर कुमार ने बताया कि अभी भी उपभोक्ताओं के पास समय है जो कि अपना अधार नम्बर जमा कर सब्सिड़ी का लाभ ले सकते है। यही नही कुमार ने कहा कि अधार कार्ड जमा के बाद रूके हुये सब्सिड़ी भी पा सकते है। कुमार ने कहा कि हमारे शाखा में 80 फीसदी उपभोक्ता अपना अधार कार्ड जमा करा चुके है। जो नही कराये है उन्हें मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। कुमार के अनुसार सभी एलपीजी गैस कम्पनीयों का मानना है कि वही लोग आधार कार्ड से नही जुडे है। एक से अधिक कनेक्शन है। महज 48 घंटे का समय जो इसका लाभ ले सकते है।