बक्‍सर के पुलिसकर्मी की झारखंड में मौत

0
712

बक्‍सर खबर (7जून): झारखंड के रेल पुलिस में पदस्‍थापिता जिले के निवासी उपेन्‍द्र कुमार दूबे की मौत हो गयी है। वे बोकारो जिला के राज खरसावा स्‍टेशन पर तैनात थे। मंगलवार की सुबह उनका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। पुलिस ने कहा कि रात में ड्यूटी पर थे। संभवत: किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। अभी एक सप्‍ताह पहले ही उनकी वहां तैनाती हुई थी। वे जिले के सिमरी थाना अंतर्गत दुबौली गांव के रहने वाले थे। उनका शव आज रात तक पैतृक गांव भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here