बक्सर खबरः बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत हो हो गयी। घटना शनिवार के दोपहर की है। बक्सर से परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों की बाइक ने नहर मार्ग पर पसहरा लख के पास पिछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार भागने में सफल रहे। मृतक की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत खेखसी निवासी महेन्द्र राम(45) के रूप में हुयी है। मजदूरी कर घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार बाइक इतनी तेज थी की शरीर टच होते ही महेन्द्र राम लगभग 20 फीट उपर हवा में उछलकर नीचे जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गयी। हादसे की सूचना के बाद इटाढ़ी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


























































































