बाढ़ का असर- दियरा इलाके से पलायन शुरु

0
3439

‌‌‌बक्सर खबर : गंगा का पानी लगातार बढ़ रहा है। इसकी वजह से सिमरी प्रखंड के कुछ गांव प्रभावित हो चुके हैं। ऐसे में शनिवार को जब ग्रामीणों को यह बताया गया। पानी अगले दो तीन दिनों में और बढ़ने की संभावना है। गांव के लोग वहां से सुरक्षित स्थानों की तरफ निकलने को राजी हो गए। यह नजारा सिमरी प्रखंड के श्रीकांत राय डेरा का है। जरुरी सामान के साथ महिलाएं, पुरुष व बच्चे उच्चे स्थान के तरफ साम होने से पहले निकल आए। यह क्रम कई गांवों में जारी है। पाठकों को हम एक बार फिर बतादें कि जलस्तर 60. 90 मीटर तक पहुंच गया है। तीन वर्ष पहले 2013 में गंगा का जलस्तर 61 मीटर के उपर पहुंच गया था। ऐसा लग रहा है कि इस बार भी यहीं स्थिति देखने को मिलेगी।

सिमरी प्रखंड के दियरा इलाके से बाहर निकले लोग
सिमरी प्रखंड के दियरा इलाके से बाहर निकले लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here