बक्सर खबरः बाबा जंगलीनाथ शिवमंदिर का वार्षिकोत्सव मंगलवार को मनाया गया। वैदिक विधान, मंत्रोच्चार एवं बाबा जंगलीनाथ के जयघोष से पूजन शुरू हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच मत्था टेका तथा बाबा जंगलीनाथ को जलाभिषेक कर प्रसाद चढ़ाया। वार्षिक पूजा अरूण कुमार व पंडित यज्ञनारायण तिवारी के देख रेख में संपन्न हुआ। उन्होने बताया कि जंगलीनाथ की पूजा भादों महीन के पहले सोमवारी को हर वर्ष मनाया जाता है। इस साल भी यह पूजा धूम धाम व उत्साह से मनाई जा रही है।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा जंगलीनाथ के जयघोष से महौल भक्तिमय बना रहा। वार्षिकोत्सव को ले सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का जमावड़ा लगने लगा था। बाबा जंगलीनाथ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस वार्षिकोत्सव में नगर के कोने कोने के लोगों के साथ ही आस पास कई गांवों के श्रद्धालु भक्त इकट्ठा हुए थे। इस मौके पर मंदिर परिसर के बाहर एक विशाल मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने देर तक लुफ्त उठाया। वार्षिकोत्सव में महिलओं व बच्चों की संख्या सर्वाधिक देखी गई। बताया जाता है कि बाबा जंगलीनाथ अपने भक्तों की मुराद पूरी करते है। जिस कारण वार्षिकोत्सव में लोगों की खूब भीड़ जुटती है।