ओवर लोड बालू के सत्रह ट्रक जब्त

0
1033

बक्सर खबर : कोचस-चौसा मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रक बालू की अवैध ढुलाई करते हैं। जिसकी वजह से सड़क का हाल तो खस्ता है हि , आम जन को भी परेशानी होती है। ओवर लोड ट्रक जहां-तहां लाइन होटल पर खड़े रहते हैं। जब इन्हें पता चल जाता है कि कोई अधिकारी जांच के लिए नहीं निकला है। कर्मनाशा नदी से सीमा पार कर जाते हैं। यह खेल अधिकांशत: रात के अंधेरे में होता है। इस अवैध ढ़़ुलाई पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार की तड़के सुबह तीन बजे सदर एसडीओ गौतम कुमार ने अभियान चलाया। चौसा गोला और यादव मोड के बीच इन्होंने एक साथ सत्रह ट्रक जब्त किए। इन सभी पर बालू लदा था। रात के अंधेरे में ऐसा करने वाले ट्रक चालकों में इस कार्रवाई से दहशत व्याप्त है। सूत्रों ने बताया कि एसडीओ तडके सुबह चार बजे स्वच्छता अभियान के लिए निकलते हैं। रास्ते में धरपकड करते चलते हैं। जिसकी वजह से बालू के धंधेबाजों में खौफ व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here