बक्सर खबर : हम बिहारी हैं, इसका हमें गर्व है। इसका एहसास हम सभी को होना चाहिए। इस सच का एहसास जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने किला मैदान में एकत्र लोगों को कराया। बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर साेमवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम के शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान एक खास बात और दिखी। महिला सशक्तिकरण का परिचय देते हुए समारोहा का उद्घाटन नारी शक्ति के हाथों कराया गया। जिसमें जिलाधिकारी की मां, जिला जज की पत्नी, एसडीओ की पत्नी व वरीय उप समाहर्ता अनुप कुमारी शामिल रहीं। कार्यक्रम में सबसे पहले उपस्थित लोगों ने एक साथ खड़े होकर बिहार दिवस का गीत गाया। इसके उपरान्त उत्साद बिस्मिल्ला खां को याद करते हुए शहनाई वादन से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कुल मिलाकर कार्यक्रम बिहार गौरव और हर मां की सीना चौडा करने वाला था। जिसके बेटे हर जगह अपना मुस्तैदी से कर रहे हैं। वैसे हम बतां दें, 22 मार्च 1912 को पश्चिम बंगाल से अगल हो बिहार राज्य बना था। इस लिए मंगलवार को हर नागरिक बिहार दिवस जरुर मनाए।