बक्सर खबर : बिहार स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को साइकिल रैली निकाली गयी। सुबह साढ़े छह बजे किला मैदान से निकली इस रैली का नेतृत्व डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, डीडीसी मोबीन अंसारी व एसडीओ गौतम कुमार कर रहे थे। यह रैली शराब मुक्ति के प्रति जागरुकता के लिए निकाली गयी थी। सदर अस्पताल तक इस रैली में इन अधिकारियों ने सदर अस्पताल तक हिस्सा लिया। इसके बाद वे गाड़ी से चौसा तक गए। इस बीच महलचकिया, चौसा आदि जगहों पर दूध का वितरण किया गया।
