बिहार लायी जा रही सताइस लाख की शराब जब्त

0
3205

‌‌‌बक्सर खबर : शराब की बिक्री पर लगे प्रतिबंध के बाद यहां तस्करी का धंधा परवान पर है। रविवार की रात बंद कंटेनर में छीपाकर लायी जा रही शराब को यूपी पुलिस ने जब्त कर लिया। गाजीपुर जिला के बारा थाना अंतर्गत यह बरामदगी कर्मनाशा पुल से सटे इलाके में हुई है। गाजीपुर आजकल डाट काम से मिली जानकारी के अनुसार कुल 545 पेटियां जब्त हुई हैं। जिनका मूल्य 27 लाख रुपये आंका गया है। सभी बोतलों पर वनली सेल हरियाणा लिखा हुआ है। पुलिस ने रविवार की शाम जब ट्रक को देखा तो समझा इसमें पशु तस्करी की जा रही है। जब इसे खदेड़ा गया तो एक मगरखाई तिराहा के पास सड़क से उतर गया। इसकी तलाशी ली जाने लगी। कंटेनर में आगे नमक की बोरियां लदी थी। अंदर छीपाकर अंग्रेजी शराब रखी गयी थी। पुलिस का यह मानना है कि इसे बिहार ले जाया जा रहा होगा। वहां शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। इस वजह से तस्कर मुनाफा कमाने में जुटे हैं।

कंटेनर में पडी नमक की बोरियां
कंटेनर में पडी नमक की बोरियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here