बीडीओ लापता, भड़के डीएम, कार्रवाई के लिए भेजा पत्र

0
4216

बक्सर खबर : जिले के एक बीडीओ लापता हो गए हैं। पहले तो वे अवकाश पर गए। सभी ने समझा साहब छुट्टी पर हैं। वे गए तो फिर वापस ही नहीं लौटे। इसकी सूचना कर्मचारियों ने पहले अनुमंडल अधिकारी डुमरांव को दी। उनके द्वारा डीएम के संज्ञान में बात गई। नावानगर बीडीओ अशोक कुमार बगैर सूचना के लापता हैं। उनकी तलाश के लिए संपर्क साधना शुरु किया गया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

इससे परेशान एसडीओ ने डीएम को पत्र भेज इसकी सूचना दी। डीएम रमण कुमार ने यह सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। इतना सबकुछ होने के बाद भी अशोक उपस्थित नहीं हुए। यह देखते हुए डीएम ने ग्रामीण विकास विभाग को पत्र भेज कर अशोक कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। पत्र में कहा गया है वे 1 से 5 अप्रैल तक अवकाश पर थे। तब से अबतक बगैर किसी पूर्व सूचना व अनुमति के लापता हैं। उनकी गैर मौजूदगी में ग्रामीण विकास विभाग की पहल पर नए बीडीओ ने कार्य संभाल लिया है। लेकिन लापता कर्मी को यहां से विमुक्त भी नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में विभाग उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करे।

यज्ञ का पोस्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here