बीपीएल कार्ड दिखाओ गैस कनेक्शन मुफ्त पाओं

0
1674

बक्सर खबरः भारत सरकार एवं पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने वीपीएल कार्डधारियों के लिए उज्जवल प्लस योजना चालू की है। जिसमें केवल वीपीएल कार्ड दिखाने पर ही कनेक्शन मिल जायेगा। इसकी जानकारी सर्वजित एचपी ग्रमीण गैस वितरक के प्रबंधक प्रेम सागर कुमार ने बक्सर खबर दी। उन्होनें बताया कि पहले उन्हीं कार्डधारियों को कनेक्शन दिया गया है। जिसका नाम कम्पनी से आये हुए लिस्ट में था। तब नाम न होने की शिकायत कई कार्डधारियों द्वारा की गयी थी। जिसके कारण कई कार्डधारी इस योजना का लाभ नही ले सके थे। और सरकार द्वार निर्धारित टार्गेट पुरा नही हो सका था। कुमार ने बताया कि अब केन्द्र सरकार ने उज्जवला प्लस योजना लंच किया है। जिसमें इस योजना में लोन की सुविधा बंद कर दी गयी है। बाकी सब कुछ उज्जवला योजना की तरह ही मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here