बक्सर खबर : मुगलसराय से बक्सर की तरफ आ रही दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में आग लग गयी है। यह सूचना सोमवार अपराह्न सवा पांच बजे के लगभग मिली। पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह वाकया दिलदारनगर जंक्शन के पास हुआ है। ट्रेन में आग नहीं लगी। पार्सल बोगी में ब्रेक बैंडिंग से यह हालात पैदा हुए हैं। संयोग यह था कि पार्सल बोगी इंजन के ठिक बाद लगी थी। इसकी भनक यात्रियों को भी लग गयी। साथ ही चालक दल भी स्थिति को तुरंत भांप गया। वहां ट्रेन को खड़ा कर समस्या को दूर किया गया। पर पूर्ण निदान न होने के कारण गाड़ी की गति धीमी कर उसे दानापुर ले जाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से आधे घंटे लेट चल रही थी। इस दुर्घटना की वजह से विलंब का समय बढ़कर एक घंटे हो गया। इस बीच किसी भी तरह के जान-मान का नुकसान नहीं हुआ।