बक्सर खबर : कल तक बलियां जिले की पूछ कहे जाने वाला भरौली का नाका। इन दिनों गुलजार हो गया है। भारी वाहनों के लिए गंगा सेतु बंद होने के बाद से विरान दिखने वाले भरौली बाजार में जान आ गयी है। शाम होते ही यहां ऐसी रौनक छा जाती है जैसे मानो लक्ष्मी के आने से दुकानदारों के चेहरे खील उठे हों। वजह आप पाठकों को पता होगी। जिन्हें नहीं पता उनके लिए एक रोचक जानकारी।
बुक हो रही है खोली
बक्सर : जिले की सड़क सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बाजार भरौली का हाल एक पीडि़त पिता की जुबानी सुनने को मिला। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पिछले दो दिन से रात-रात भर लापता रह रहा है। उसकी तलाश करने पर पता चला कि कुछ युवकों ने उस बस्ती में किराए पर मकान ले लिया है। जहां शराब आसानी से मिल रही है। यहां से मय के तलबगार जब वहां जाते हैं तो वहीं खुब छनती है। सूचना तो यह भी मिल रही है कि भरौली मुख्य चौक छोड एक तरह बलियां जाने वाली सड़क और दूसरी तरफ गाजीपुर जाने वाली सड़क पर भी ऐसे लोगों ने किराए पर कमरे ले रखे हैं। क्योंकि शाम में गंगा पुल पर चेकिंग होती है। ऐसे में लफड़े से बचने के लिए कई लोग उस पार ही रात गुजार लेते हैं। यह तरकीब युवाओं को खूब भा रही है। नए -नए ठिकाने तलाशे जा रहे हैं। कम बजट की खोलियों की मांग सर्वाधिक है।