भाजपा नेता प्रदीप दूबे से मंगी रंगदारी

0
2298

बक्सर खबर: भाजपा नेता से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। रंगदारी पत्राचार के द्वारा मांगी गयी है। इसकी सूचना बक्सर विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी रहे प्रदीप दूबे ने पुलिस कप्तान को फोन पर दी। उन्होनें बताया कि शनिवार शाम उनके पत्राचार के पते पर बंद लिफाफे में एक पत्र आया। जिसके उनके बड़े भाई ने खोला देखा की पत्र में 28 लाख की मांग की गयी है। जासों गांव के बिकू राय के नाम से भेजा गया है। उसने खुद को पैंथर गैंग के सदस्य बताया है। इस संबंध में पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि माला पिछले मामलों की तरह है। सधारण डाक से भेजा गया पत्र है।  जिसके कारण ऐसा करने वाला पकड़ में नहीं आ पा रहा है। इस तरह का कोई गैंग नही है। बिकू राय अंजनी राय का भगीना है। जो जासों गांव का रहने वाला है। उसका नाम कई पत्रों उछला है। वही थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि प्रदीप दूबे द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है। वही प्रदीप दूबे ने कहा कि यह घटना सुशासन की पोल खोल रही है, अपराधी कितने बेलगाम हो गये है। यहां पाठकों को बता दें कि इसी नाम से पहले भी पत्र भेजकर, एसबीआई प्रबंधक, डीएवी के प्रायार्च, शहर के प्रमुख चिकित्सक व डुमरांव के विधायक ददन यादव से भी रंगदारी मांगी जा चुकी है। इन सभी में कुछ खास लोगों के नाम का उल्लेख किया जाता है। वह परिवार पुलिस की जांच से परेशान है। वहीं पुलिस उस शातीर से। जिसने पत्र भेजकर दहशत फैला रखी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here