बक्सर खबर : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के लिए एक और अच्छी खबर आई है। पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा को भारत सरकार ने बेहतर कार्य के लिए विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया है। इसकी सूचना डीजीपी पीके ठाकुर के कार्यालय से बुधवार की शाम जारी की गई। बिहार के जिन आइपीएस अधिकारी को यह मेडल मिला है। उसमें बक्सर एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है। पत्र में कहा गया है। आंतरिक सुरक्षा के मामले में बेहतर कार्य करने के लिए आपको गृह मंत्रालय भारत सरकार यह मेडल प्रदान करता है। सूत्रों के अनुसार यह मेडल उन पदाधिकारियों को मिलता है। जिनका वर्तमान व पिछला कार्यकाल बेहतर व बेदाग छवि का रहता है। साथ ही जिन्होंने नक्सली क्षेत्र में बेहतर कार्य किया हो। इसकी अनुशंसा राज्य का पुलिस विभाग ही केन्द्र सरकार को भेजता है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार उपेन्द्र कुमार रोहतास जिले में 1 जनवरी 10 से 31 अगस्त 2010 तक तैनात रहे, पटना में 1.9.10 से 4.01.12 तक, जमुई में 5.1.12 से 31.3.13 औरंगाबाद में 18.10. 13 से 18.01.15 तक। इस सेवा काल में मामलों के गहराई से अनुसंधान एवं बेहतर कार्य को आधार बना यह मेडल प्रदान किया गया है। पूछने पर पुलिस कप्तान शर्मा ने कहा कि डीजीपी सर के यहां से इसकी सूचना प्राप्त हुई है। सूत्रों के अनुसार गृह विभाग यह मेडल अधिकारियों के नाम के साथ डीजीपी कार्यालय को भेज देता है। जिसे किसी विशिष्ट मौके पर संबंधित पदाधिकारी को सौंपा जाता है। बक्सर खबर की टीम ने कप्तान को इस सफलता के लिए बधाई दी है।