बक्सर खबरः सिमरी में मंगलवार दोपहर हड़कंप मच गया है। जब पुलिस ने बीडीओ कार्यालय से गंजा बरामद किया। जिसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ बीडीओ अर्चना ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बक्सर खबर से सिमरी बीडीओ ने बताया कि उन्हें फंसाने के लिए इस तरह की घिनौनी हरकत की गई है। अर्चना के अनुसार दोपहर दो बजे जब डुमरांव लोक शिकायत कोषांग से लौटी तो टेबल पर पुड़िया में कुछ रखा हुआ था।
मैनें समझा की कोई बाबाधाम का प्रसाद रखा होगा। खोल कर देखा तो उसमें खैनी की तरह कुछ था। जिसके बाद मैं स्टाफ लोगों को बुलाकर डांटना शुरू किया तब-तक बाहर मौजूद लोग जमा हो गये। लोगों ने देखा तो कहा कि ये खैनी नही गांजा है। जिसके बाद मैने थानाध्यक्ष को फोन लगाया। नहीं लगा तों बड़ा बाबू को थाने भेजा। जहां से पुलिस अवर निरीक्षक श्रीभगवान यादव आये और पुड़िया ले गए। कौन लोग हो सकते हैं के सवाल पर अर्चना ने कहा आफिस का कोई स्टाफ हो सकता है। बाकी के काम पुलिस करेगी।