महिला से इंदिरा आवास का पैसे छिन भागे दलाल

1
361

बक्सर खबरः  डुमरांव प्रखंड के एकौनी गांव में दलित महिला ने दो लोगों पर इंदिरा आवास की राशि में से पन्द्रह हजार रूपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने गांव के ही दो लोगों खिलाफ डुमरांव बीडीओ से न्याय की गुहार लगाई है। धरिक्षण देवी पति जमुना राम ने बताया है कि वह इंदिरा आवास की लाभुक है। वित्तिय वर्ष 2015-16 में उसका चयन इंदिरा आवास के लिए हुआ है। प्रथम किश्त के तहत उसके खातें में 35 हजार रूपये की राशि भी आ गई।

इस बात का पता गांव के ही बबन यादव व शेषनाथ यादव को चला। दोनों इनके घर आए तथा कहे कि अपना पैसा निकाल लो नहीं तो खाता सील हो जाएगा। इसके बाद दोनों उसे लेकर डुमरांव आए तथा बैंक से पैंतीस हजार रूपये की निकासी कराने के बाद बबन यादव ने गिनने का बहाना कर पैसा अपने हाथ में लिया। पैंतीस हजार में से पन्द्रह हजार रूपये अपने पास रख लिये तथा मात्र 20 हजार रूपये ही उसे दिये। रुपये के बारे में पूछने पर बताए कि ये पैसा बीडीओ साहब को देना है। इसकी जांच होनी चाहिए। महिला की शिकायत के बाद प्रखंड में सक्रिय दलालों की कहानी सामने आई है।

1 COMMENT

  1. शत प्रतिशत सत्य है।
    गरीबो का पैसा गरीबो को ही जाना चाहिए न कि इन बेईमान एवं भ्रष्ट अधिकारियों और दलालो को।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here