बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड को सीधे बलियां के महावीर घाट से जोडऩे वाला पीपा पुलिस मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी पुरी तैयारी कर ली गई है। कुछ दिनों पहले इसका भूमि पूजन हुआ था। इसकी जानकारी देते हुए सिमरी पश्चिमी के जिला परिषद प्रतिनिधि विजय मिश्रा ने कहा कि मिट्टी के कार्य प्रगति पर है। इस बीच विभागीय रुप से फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय गई थी। जिसमें पहुंच पथ के लिए सोलह करोड़ रुपये मंजूर कर लिए गए हैं। यह पहुंच पथ यूपी के बलियां जनपद से महावीर घाट एवं दूसरी तरफ पीपा पुल से तिलकराय होता पथ तक बनेगा। इसके प्राकलन को भी मंजूरी मिल गई है।
यूपी सरकार पहले ही पीपा पुल के लिए 11 करोड़ 74 लाख का बजट स्वीकृत कर चुकी है। इस बीच सोलह करोड़ रुपये सड़क के भी निर्गत हो गए तो इस योजना की कुल लागत लगभग 28 करोड़ रुपये पहुंच जाएगी। इसका श्रेय विजय मिश्रा ने अखिलेश यादव को देते हुए कहा उन्होंने बहुत पहले इसका वादा किया था। जिसको उन्होंने पूरा किया।