बक्सर खबरः डीके कालेज डुमरांव में चल रहे एनसीसी कैंप में कैडेटो को मिलीट्री साइंस की जानकारी दी जा रही है। कैंप में भाग ले रहे कैडेट ड्रिल, क्वार्टर गार्ड, पीटी, फायरिंग के साथ ही एथलेक्टिक्स तथा हैंडबाल जैसे खेलों की कठिन ट्रेनिंग ले रहे है। गया ग्रुप व 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर द्वारा आयोजित इस कैंप में जिले के साथ ही भोजपुर, जहानाबाद, गया, कैमूर, रोहतास, नालंदा आदि जिलो के जेडी व एसडी के 600 छात्र -छात्रा भाग ले रहे है। 30 जून से नौ जुलाई तक चलने वाले इस कैंप में कैडेटो को विशेष रूप से 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले रिपब्लिक डे परेड तथा इसके पूर्व होने वाले प्राइम मिनिस्टर रैली तथा गवर्नर बैंनर परेड की तैयारी कराई जा रही है। तथा कैंप में परेड तथा अन्य प्रशिक्षणों में बेहतर करने वाले कैडेटो का सलेक्शन कर उन्हें अगले तैयारी कैंप में भेजा जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीकांत श्रीवास्तव ने दी। कैडेटो को विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर जागरूक करने के लिए रैली भी निकालेंगे। मौके पर डीके कालेज एनसीसी के राजू मोची के साथ ही फरहत अफसां, संजय कुमार, बिनोद ओझा सहित कई अन्य एनसीसी आफिसर तथा पीआई स्टाफ मौजूद थे।