मुखिया पद के लिए 309 ने किया नामांकन

0
743

बक्सर खबर : जिले के तीन प्रखंड़ों में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला चल रहा है। सदर प्रखंड में अंतिम होने के कारण सर्वाधिक नामांकन दाखिल हुए। यहां मुखिया पद के लिए 244 ने नामांकन किया। जिसमें 170 महिला एवं 127 पुरुष, बडीसी पद के लिए 174 नामांकन हुए जिसमें 103 महिला व 71 पुरुष, सरपंच के लिए 78, जिसमें 28 महिला 50 पुरुष, ग्राम कचहरी के सर्वाधिक 564 नामांकन हुए, जिसमें 300 महिला व 264 पुरुष, पंच के लिए 217 आवेदन हुए जिसमें 122 महिला व 95 पुरुष शामिल हैं। सदर प्रखंड की दो जिला परिषद सिट के लिए 11 ने नामांकन किया।

दूसरे चरण के मतदान के लिए चौसा प्रखंड में मुखिया के लिए 32, सरपंच के लिए 21, बीडीसी 26 एवं जिला परिषद के लिए 5 नामांकन दाखिल हुए। चौसा प्रखंड के में नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च है।

राजपुर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 33, बीडीसी के लिए 18, सरपंच के लिए 5, पंच के लिए 10 ने नामांकन दाखिल किया। इसमें राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत से जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष यादव की मां प्रभावती देवी ने भी नामांकन दाखिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here