बक्सर खबर : बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) की परीक्षा रविवार को होनी है। इसके लिए जिला मुख्यालय में कुल दस केन्द्र बनाए गए हैं। दोपहर बाहर से दो बजे के बीच परीक्षा होनी है। सेंटर के आस-पास की सभी फोटो स्टेट दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही सुबह आठ बजे से ही केन्द्रों के आस-पास निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इसका संयुक्त आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी सदर एसडीओ गौतम कुमार ने दी।
कहां-कहां हैं परीक्षा केन्द्र
बक्सर : जिला मुख्यालय में कुल दस परीक्षा केन्द्र बने हैं। उनमें एमपी हाई स्कूल , बीबी हाई स्कूल , केके मंडल महिला कालेज, एमवी कालेज, एलबीटी कालेज, पीसी कालेज, कर्पूरी ठाकुर ला कालेज, डीएवी सीनियर (इटाढ़ी रोड), आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार, केएनएस कालेज इटाढ़ी रोड़ का नाम है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बक्सर : बीपीएससी की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो जाए। इसके लिए शनिवार को बैठकों का दौर चला। सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए। विधि व्यवस्था के लिए चार जोन में इन केन्द्रों को बांटा गया। इसकी देखरेख में आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार, अनुपम कुमार वरीय समाहर्ता समेत सभी अधिकारी रहेंगे।