बक्सर खबर : क्या तेरा क्या मेरा, सबके लहू का रंग एक है। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं। यह सबकी समझ में आनी चाहिए। इसकी प्रेरणा देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। तिथि चुनी गई है 14 अप्रैल की। अर्थात बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती। आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के नगर मंत्री त्रिभुवन पांडेय ने की।
उपस्थित साथियों को प्रोत्साहित करते हुए विश्व विद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा बाबा साहब हमेशा छुआछूत के विरोधी थे। आज हमें भी उनकी जयंती उसी रुप में मनानी है। इसके लिए जिले के सभ कालेज व अनुसांगीक इकाइयों से संपर्क किया जाएगा। बैठक में गजेन्द्र कुमार, शुभम राम, समीर प्रताप सिंह, ओम प्रकाश, अंश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।