लौह पुरुष व आयरन लेडी को श्रद्धासुमन अर्पित

0
446

बक्सर खबर : आधुनिक के स्वरुप कर्ता सरदार बल्लभ भाई पटेल की आज जयंती है। साथ ही देश की मजबूत प्रधानमंत्री रहीं स्व. इंदिरा गांधी का बत्तीसवां शहादत दिवस भी। लौह पुरुष और आइरन लेडी के सामाजिक खिताब से नवाजे जा चुके भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष को याद करने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे पार्टी अध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के स्वरुप कर्ता थे। स्व. गांधी जैसा दृढ़ शक्ति व निर्णय लेना वाला नेता देश में नहीं दिखता। सदर विधायक संजय तिवारी ने कहा कांग्रेस की विरासत को खत्म करने की साजिश की जा रही है। हमें एक जुट होकर इसका मुकाबला करना होगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद प्रदेश संगठन सचिव, संजय पांडेय, राजा रमण पांडेय, साधना पांडेय, अजय ओझा, करुणानिधि दुबे, जमाल अली, लक्ष्मण शर्मा, दीपक अग्निहोत्री, वजीर खां, गंगा विशुन राम, सुमन पांडेय, आशीष तिवारी, अंशु, मृत्युंजय, चंदा देवी, रामप्रसन्न द्विवेदी, दिनेश, हरेन्द्र शुक्ला, जिंदा जवाहर लाल, गुप्तेश्वर चौबे, अभिषेक जायसवाल, सुरेश जायसवाल, हर्ष राम, निशांत, रामाकांत, कालिबाबू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्टी उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here