बक्सर खबरः रविवार को नावानगर प्रखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जनादेश विश्वासघात दिवस मना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। नावानगर बाजार में एक जुलूस निकाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की गई। नीतीश, भाजपा, आरएसएस, सीबीआई गठजोड़ को ध्वस्त करने का नारा बुलंद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज है।
इन्हें भी नैतिकता का परिचय देते हुए अपने पद से इस्तीफा देकर मामले की जांच स्पीडी ट्रायल के तहत करवानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मुख्तार यादव ने किया। इस दौरान अमीरपुर, नावानगर, पीलापुर, बुढ़ैला, जीतवाडिह, अतिमि, धवछुआं सहित कई अन्य गांवों से राजद कार्यकर्ता तथा छात्र नौजवान पहुंचे थे। पुतला दहन के दौरान राजद कार्यकर्ता नीतीश कुमार तथा भाजपा के खिलाफ गगनभेदी नारे लगा रहे थे। इस संबंध में जारी पे्रस विज्ञप्ति में राजद द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन से अलग होकर जनादेश का अपमान किए है। पुतला दहन तथा जुलूश के दौरान राजद के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।