बक्सर खबर : अपना जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा है। वह भी एक दो किलोमीटर में नहीं। यहां के पचासों गांव यूपी से लगे हैं। कहीं से भी शराब यहां लायी जा सकती है। इसकी जांच के लिए रविवार को डीएम रमण कुमार दियरा इलाके में पहुंच गए। सिमरी प्रखंड के अर्जुनपुर गांव में उन्होंने राह चलते आम लोगों से इस बारे में पूछताछ की। क्या यहां रोज यूपी से लोग शराब लेकर आते हैं। अथवा वैसे लोग जो अभी भी कहीं से शराब पीकर आते हों। पर उनके सवालों का सीधा जवाब किसी ने नहीं दिया। डीएम ने ग्रामीणों को समझाया। इस गांव में इस तरह की शिकायत हो तो आप लोग सच्चे मन से बताएं। आने वाले समय में भी किसी तरह की सूचना पर प्रशासन मदद को तैयार रहेगा। आप सभी ग्रामीण सरकार की इस नीति को सफल बनाने में अपना योगदान दें। इसकी सीख दे वे वापस जिला मुख्यालय की तरफ लौट आए। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को सिमरी में आहूत निर्वाचन की बैठक में शामिल होने वे यहां आए थे। जहां से सीधे उन्होंने दियरा इलाके का निरीक्षण किया। वे घुमते-घुमते उस केशोपुर गांव तक गए। जहां पिछले पांच-छह वर्षो जलशोघ संयत्र लग रहा है। अधूरी पड़ी इस योजना के कारण यहां के लोग शराब से भी जहरीला पानी पी रहे हैं।
ये एक अच्छी पहल है हमे उम्मीद है की आगे भी डीएम साहब ऐसा अभियान चलाते रहेगे
धन्यवाद