शहर के कई हिस्सों में घूसा बाढ़ का पानी

0
4929

बक्सर खबर : उफन रही गंगा के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है। शनिवार की शुबह शहर के कई रिहायशी इलाकों में पानी भर आया। रामरेखा घाट के पास बने घरों में एक से डेढ़ फूट तक पानी पहुंच गया है। पानी के दबाव का यह हाल है कि घोबी घाट के गली नंबर तीन एवं मेन रोड में स्थित ताड़का नाला का पानी सत्येदेव आयल मिल के कैंपस में पहुंच गया है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता सिंघेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभी पानी का दबाव बना हुआ है। वाराणसी और इलाहाबाद में पानी कम नहीं हो रहा। इन सभी जगहों पर पानी प्रति घंटे 1 सेमी बढ़ रहा है। यही औसत अपने जिले का भी है। अपराह्न तीन बजे अपने जिले में 60 86 जलस्तर आंका गया। ग्रामीण इलाकों से मिल रही सूचना के अनुसार चौसा-कोचस रोड पर भी आज रात तक पानी पहुंच जाने की संभावना है। यहां हम आंकड़ों की चर्चा करें तो अगले दो दिनों तक पानी कम होने की कोई संभावना नहीं है। क्योंकि, पानी इलाहाबाद और वाराणसी में बढ़ोत्तरी जारी है। सिमरी , चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के दियरा इलाके में गांवों तक पानी पहुंच गया है। पर बांध ने अभी पानी को भांगण में जाने से रोक रखा है।

घोबी घाट के गली नंबर तीन का नजारा
घोबी घाट के गली नंबर तीन का नजारा

 

रामरेखा घाट के पास बने घरों का नजारा
रामरेखा घाट के पास बने घरों का नजारा

1 COMMENT

  1. Ye viswamitra ki dharti hair yha kuchh nahi hoga .gangs Mata apna pani syam apne me samet lengi aap log dariye mat .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here