बक्सर खबर : युवाओं में जोश भर देने वाले वीर सपूत सरदार भगत सिंह को जिले भर में याद किया गया। शहर में भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए युवाओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अपने साथी राजगुरु व सुखदेव के साथ साथ उन्हें 23 मार्च को फांसी पर लटका दिया गया था। सच्चे भारतीय को नमन करने के लिए युवाओं का जत्था पार्क पहुंचा। वहां लगी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। साथ ही उन क्रांति वीरों को भी नमन किया गया। जिसमें डीवाइएफ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वहीं दूसरी तरफ सिमरी चौक पर शहीद दिवस मनाया गया। भगत सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर सिमरी पश्चिमी की जिला पार्षद रामावती देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकडों दीप जलाकर उन्हें श्रद़ासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम मे नवीन ठाकुर, संदीप राय,चंदन राय,मुकेश तिवारी,लक्ष्मीकांत पांडेय,रविशंकर चौधरी,सुजीत राय,चिंटू चौबे,धर्मवीर राम,चंदन सिंह,जावेद अंसारी,नसूर अंसारी, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।