बक्सर खबर : पंचायत चुनाव का छठा चरण शनिवार को शांति पूर्ण रहा। नावानगर प्रखंड के सभी बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी रही। प्रशासन ने भी इस दौरान पूरी सख्ती बरती। जिसकी वजह से प्रखंड में कहीं भी अप्रिय वारदात नहीं हुई। अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक प्रखंड में 64.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं ने यह शिकायत कि, कहीं भी व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। माडल केन्द्रों पर भी न टेंट था न पानी, दो महिला तो दो पुरुष कर्मी काम कर रहे थे।