बक्सर खबर : राजपुर के अंचल अधिकारी राजेश कुमार को गिरफ्तार कराने में शामपुर गांव के संजय पांडेय का हाथ है। उन्होंने निगरानी कार्यालय पटना में इसकी शिकायत की थी। दाखिल खारीज करने के लिए उन्होंने पन्द्रह हजार रुपये मांगे हैं। उनकी शिकायत पर निगरानी के डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में टीम यहां आयी। इस बीच रिश्वत देने वाले ने उनको फोन किया। वे अपने कार्यालय पहुंचे। वहां जैसे ही पन्द्रह हजार रुपये दिए गए। टीम ने सीओ को दबोच लिया। इसके बाद उन्हें जिला मुख्यालय लाया गया। यहां कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद निगरानी पटना लेकर चली गयी। डीएसपी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना था मामला बीस हजार में सेट था। पांच हजार रुपये पहले दिए जा चुके थे। शेष राशि आज देने की बात हुयी। इसी में सीओ पकड़े गए। राकेश कुमार सासाराम जिले के पटनवा गांव के मूल निवासी हैं। उनका घर सासाराम शहर में भी बन गया है। यहां हम पाठकों को बताते चलें कि गुरुवार की दोपहर दो बजे के लगभग अंचल कार्यालय राजपुर से सीओ को निगरानी टीम ने गिरफ्तार कर लिया था।