बक्सर खबर: शिक्षक नियोजन के फोल्डर जमा नहीं करने वाले दस नियोजन इकाईयों के विरूद्ध प्राथमिंकी दर्ज कराई गई है। 6 पंचायत सचिवों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। शिक्षक नियुक्ति से संबंधित पुरानी दस्तावेजों को जमा करने के लिए विभाग द्वारा बार-बार हिदायत दिये जाने के बावजूद पंचायत नियोजन इकाई द्वारा शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा किए। गुरूवार को अंतिम तिथि समाप्त होने के उपरांत विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अनंत कुमार ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी। जिसमें भटौली पंचायत के पंचायत सेवक विश्वनाथ राय, कड़सर, नावानगर, आथर के पंचायत सेवक केशव पाण्डेय, परमानपुर, सिकरौल पंचायत के सेवक जगराल सिंह, रूप सागर के नागेन्द्र सिंह, बेलहरी के आनंद प्रसाद शाह, मणिया के सुरेश प्रसाद सिंह के विरूद्ध नावानगर सिकरौल थानों में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।