शिवसेना व प्रशासन के पहल से टूटा अनशन

0
259

बक्सर खबरः इटाढ़ी में पिछले पांच दिन से चल रहा अनशन शनिवार को समाप्त हो गया। शिवसेना व प्रशासन के पहल के बाद दोपहर में टूटा। अनशन पर बैठे रविन्द्र पाठक के मांगों को लेकर उनसे कुछ समय मांगा गया। मंदिर की भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाया गया। पाठक के अनुसार मंदिर के सेवादार के पौत्र मंदबुद्धि का है।

उससे पूर्व जज यू.पी. सिंह के द्वारा मंदिर की जमीन गलत तरीके से लिखवाया गया है। उपर से प्रशासन सही की मदद के बजाय गलती कर रहे लोगों की मदद कर रहा है। शिव मंदिर काफी प्राचीन है। जहां अनेक धार्मिक अनुष्ठान व गांव की बारात मंदिर के प्रागण में रूकती है। इस जमीन पर पूर्व जज साहब के द्वारा जबरन कब्जा करने की मंशा है। प्रशासन उनका साथ दे रहा है । जिसका प्रमाण है पूरे गांव पर धारा 107 लगाना। वही शिवसेना के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू कुवंर ने कहा कि चाहे व काेई भी न्याय प्रणाली सभी के लिए एक समान है। प्रशासन को एक समान देखना चाहिए। अगर प्रशासन ऐसा नही करती है तो शिवसेना सड़क से लेकर संसद तक धरना प्रदर्शन करेगी। स्थानीय प्रशासन ने 2 जनवरी को जो समय दिया गया है उसे तोड़ा गया या तोड़ने का प्रयास किया गया तो गांव वालों के साथ हर समय शिवसेना कार्यकता खड़े है। इस मौके पर इटाढ़ी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष शमीम अहमद, बीडीसी अशोक पाठक, अमित पाठक, पंकज सिंह, प्रमोद शुक्ला, रामप्रवेश सिंह, मिथलेश पाठक वही शिवसेना से प्रदेश महासचिव प्रकाश कुमार,छात्र संघ अध्यक्ष आनंद प्रधान, प्रमुख सोनू मिश्रा, रंजन ओझा, पवन ओझा, अजय ओझा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here