बक्सर खबर : श्रावण मास गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ हो जाता है। यह अब इसमें सिर्फ दो दिन शेष रह गए हैं। इस महीने के प्रत्येक सोमवार से एक दिन पूर्व ही यहां बड़ी संख्या में गंगाजल उठाने आते हैं। जिसे देखते हुए यहां एक तरफ से आने और दूसरी तरफ से जाने का इंतजाम होगा। इसके लिए लाइट साउंड के रास्ते को भी साफ करने और प्रकाश का इंतजाम करने की बात कही गयी। मुख्य पार्षद शकुंतला देवी ने कहा कि जल्द ही इसकी व्यवस्था होगी। एसडीओ गौतम कुमार की पहल पर हुई शांति समिति की बैठक में कई सुझाव आए। सभी ने कहा कि जो लोग सड़क के किनारे दुकान लगाते हैं। वह जगह बना लें। सभी को चौबीस घंटे की मोहलत दी गयी। साथ ही पंडा समाज से भी आग्रह हुआ। आप घाट पर मचान अपनी संख्या के अनुसार लगाए। जिससे आने-जाने वालों को परेशानी कम हो। जो भी मचान या चौकी लगी है। उसके पास कूड़ेदान रखना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं होने की स्थिति में संबंधित पंडे पर जुर्माना भी लगेगा। बैठक में बहुत से प्रस्ताव आए। जिसका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया। लोगों ने आग्रह किया कि जल लेने वालों की सुविधा के लिए घाट की तरफ आने वाले वाहनों पर रोक लगनी चाहिए। मौके पर मौजूद नगर कोतवाल राघव दयाल ने कहा कि एसडीओ साहब अनुमति प्रदान करें तो पुलिस चौकी से ही उस तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा। इस दौरान सदर बीडीओ मनोज कुमार, रेड क्रास के स्टेट मेंबर दिनेश जायसवाल, श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे।