बक्सर खबर : बारिश में ग्रामीण सड़कों की जो दुर्दशा है। वह कहने लायक नहीं है। जिले के सिमरी प्रखंड की कई ऐसी सड़कें हैं जिन पर वाहन ही नहीं लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है। इस समस्या से लोगों को आने वाले समय में निजात मिलेगी। क्योंकि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इनके निर्माण की मंजूरी मिल गयी है। लेकिन, यह काम शुरु होने में अभी समय है। इधर बारिश का समय है। सड़कों की हालत बहुत खराब है। इनकी मरम्मत के लिए सिमरी पश्चिमी के जिला परिषद क्षेत्र के नेता विजय मिश्रा ने प्रयास शुरु किया है। उन्होंने अपने प्रयास दुल्हपुर-मझवारी पथ की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया है। बक्सर खबर को विजय मिश्रा ने बताया कि चुनाव के दौरान इस पथ के लिए हमने वादा किया था। फिलहाल इसे आवागमन के लायक बनाया जा रहा है। क्योंकि इसकी हालत बहुत खराब है।