बक्सर खबर : आज कल साइबर क्राइम इतना बढ़ गया है कि आप कभी भी कहीं भी लूट सकते हैं। ऐसी ठगी का शिकार हुए हैं नंदन गांव के चन्द्रशेखर सिंह। मंगलवार को उन्होंने अखबार में एक विज्ञापन देखा। चेहरा पहचानो इनाम जीतो। उन्होंने संबंधित नंबर पर मैसेज किया। कुछ घंटे बाद ही उनको वहां से जवाबी मैसेज मिला। आप जीत गए हैं। अपना नाम, मोबाइल नंबर, खाता नंबर आदि भेजे। अब मारे खुशी का उनका ठिकाना नहीं रहा। सारा डिटेल उन्होंने भेज दिया। बुधवार को उनके मोबाइल पर मैसेज आया। खाते से तीस हजार रुपये किसी ने निकाल लिए हैं। वे भागे-भागे बैंक गए। तब उनको पूरा माजरा समझ में आया। उन्होंने अपनी भंड़ास निकालने के लिए उस नंबर पर फोन किया। गाली-गलौज के बाद फोन कट गया। अंतत: चन्द्रशेखर सिंह की शिकायत पर बुधवार को डुमरांव थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज हुई। अब वे अपनी किश्मत को कोश रहे हैं। पाठक ध्यान दें, इस तरह के मैसेज मोबाइल पर भी आ रहे हैं। फला लिंक को क्लिक करें। थ्री जी डाटा पाएं। इन सबसे बचने की जरुरत है।