बक्सर खबर : डुमरांव के हृदय रोगी बालक सरोज की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है। इसका विरोध करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डुमरांव के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया। छा़त्र नेता दीपक कुमार ने कहा कि शुक्रवार की रात जब सरोज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा तो वहां से डाक्टर नदारद थे। वहां आक्सिन गैस भी नहीं थी। जिसके कारण बच्चे को बक्सर रेफर करना पड़ा। जिस समय उसे उपचार की आवश्यकता थी। बच्चा उस समय इस अस्पताल से उस अस्पताल की दौड़ लगा रहा था। इन हत्यारे अस्पताल कर्मियों को दंड मिलना चाहिए। जिनकी वजह से मासुम बच्चे की जान चली गयी। इनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं होगी तो न जाने और कितने मजबूर लोगों की मौत इनकी वजह से होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक यादव व संचालन अभिषेक प्रसाद ने किया। इसमें संजू कुमार, लक्ष्मण कुमार, राहुल कुमार, कमलानंद, भोला, अभिषेक कुमार, विकास, आनंद व नरेश आदि ने सहयोग किया।