बक्सर खबरः मंगलवार को ठंड का प्रकोप बढ़ गया। सुबह-सुबह लोग बाहर निकले तो चारों तरफ कोहरे की चादर तनी दिखी। बाहर निकलने पर किसी को रास्ता नहीं सूझ रहा था। रात के वक्त सफर करने वाली गाडियों का पहिया जैसे थम गया था। सुबह के नौ बज गए। बावजूद इसके दस मीटर की दूरी पर गाड़ी की तेज रोशनी नहीं पहुंच रही थी। गाडियां रेंगते हुए चल रहीं थी। आम दिनचर्या के साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। जैसे-तैसे तैयार होकर घरों से निकले जरुर। बाहर का नजारा देख वे ठिठुर गए। फिलहाल पूरे जिले का हाल ऐसा ही है। सुबह बक्सर में पारा गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और भी गिरने का अनुमान है।