बक्सर खबर : जिले में साइबर अपराधियों ने पांव पसार लिया है। आए दिन लोगों से एटीएम कार्ड के सत्यापन और कार्ड बंद होने की सूचना पर ठगी हो रही है। दो ताजा मामले पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए हैं। इनके शिकार शिक्षक व महिला हुयी हैं। जिनके खाते से लगभग एक लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। पहली घटना रविवार को सोहनी पट्टी के मो. हलीम के साथ घटी। फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक का अधिकारी बताया। आपका एटीएम बंद होने वाला है। कार्ड का नंबर बताएं। साथ ही आधार कार्ड की जानकारी भी ले ली। शाम को पता चला कि उनके खाते से 23,994 रुपये निकाल लिए गए हैं। इसकी प्राथमिकी उन्होंने नगर थाना में दर्ज करायी है। ऐसी ही शिकायत सोमवार को मुफस्सिल थाने में पुष्पा देवी ने दर्ज करायी। लक्ष्मीपुर की रहने वाली महिला को फोन कर जालसाजों ने एटीएम का नंबर लिया। जिस नंबर को उन्होंने बैंक में रजिस्टर्ड कराया है। उसका नंबर लिया। फिर खाते से 73 हजार 761 रुपये निकाल लिए। इस तरह के फोन काल अगर आपको आते हैं तो उसे पूरी तरह इग्नोर करें। अन्यथा आपकी जमा पूंजी गायब होते देर नहीं लगेगी।